कोटद्वार: नगर कोतवाली के अंतर्गत अलकनंदा कॉलोनी निवासी एक महिला ने केरोसिन डाल कर खुद को आग के हवाले कर दिया. महिला की चीख पुकार सुनकर जब तक पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आस-पास के लोगों ने महिला के पति के बाहर होने का हवाला देकर पुलिस को शव कब्जे में नहीं लेने दिया.
सीओ कोटद्वार के अनुसार, मृतक महिला मानसिक रूप से परेशान थी, जिसका इलाज देहरादून में चल रहा था. महिला के 3 बच्चे हैं ,साथ ही महिला के पति के बाहर होने के कारण शव का पंचनामा नहीं भरा गया. जब महिला का पति घर पहुंचेगा, तब ही पोस्टमार्टम के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी.