उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: शॉर्ट सर्किट के चलते गोदाम में लगी आग - आग लगने की घटना

श्रीनगर के एक दुकान में शॉर्ट शर्किट के चलते अचानक आग लग गई. वहां मौजूद लोगों ने दुकान से धुंआ उठता देख दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी.

srinagar
दुकान में आग.

By

Published : Jun 28, 2020, 1:38 PM IST

श्रीनगर:वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग के पास स्थित एक दुकान में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आस-पास मौजूद लोगों ने दुकान से धुंआ उठता देख इसकी सूचना दुकान मालिक को दी. जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस को बुलाया गया. हालांकि, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले लोगों ने आग पर काबू पा लिया.

बता दें कि नगर के पुरी कॉम्प्लेक्स में इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम के अंदर से कुछ लोगों को धुंआ उठता दिखाई पड़ा. जिसकी सूचना लोगों ने गोदाम स्वामी को दी. आनन-फानन में दुकान का शटर खोला गया तो देखा कि आग शार्ट शर्किट के कारण लगी थी. साथ ही गोदाम में रखा कुछ सामान ही इसकी चपेट में आया था. ऐसे में लोग इस आग को बुझाने में जुट गए. साथ ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी दी गई.

इसे भी पढ़ेंःएक्शन में उत्तराखंड पुलिस, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कसा शिकंजा

वहीं, स्थानीय निवासी मनोज गरिया ने बताया कि जब वे अपनी दुकान खोलने गए तो एक दुकान के अंदर से उन्हें धुंआ निकलता दिखाई पड़ा. जिसकी सूचना उन्होंने दुकानदार को दी और सोशल मीडिया के जरिए जानकारी लोगों से साझा की. जिसके बाद आनन-फानन में गोदाम का शटर खोला गया और फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details