उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: स्कूटी से बदरीनाथ जा रही विदेशी महिला श्रीनगर में पकड़ी गई, रोकने पर पुलिस से उलझी

ब्राजील निवासी युवती बिना परमिशन के ही श्रीनगर पहुंच गई. महिला पुलिस उपनिरीक्षक ने उसे टोका तो उसने मेडिकल जांच प्रमाण पत्र दिखाया, लेकिन वो अनुमति पत्र नहीं दिखा सकी.

बिना परमिशन श्रीनगर पहुंची विदेशी महिला, woman reached srinagar without permission
बिना परमिशन श्रीनगर पहंची विदेशी महिला.

By

Published : May 16, 2020, 6:43 PM IST

श्रीनगर: कोरोना के प्रकोप के चलते पूरे देश में लॉकडाउन 3.0 चल रहा है. इस बीच कुछ लोग बिना परमिशन के ही एक जगह से दूसरी जगह चले जा रहे हैं. ऐसे ही एक विदेशी महिला ऋषिकेश से श्रीनगर पहुंच गई.

स्कूटी से बदरीनाथ जा रही विदेशी युवती को श्रीनगर गढ़वाल में जब पुलिस ने रोका तो वो पुलिस से ही उलझ गई. महिला पुलिस से बदरीनाथ जाने की जिद करने लगी. कीर्तिनगर पुल पर ड्यूटी पर मौजूद महिला पुलिस उपनिरीक्षक ने उसे टोका तो उसने मेडिकल जांच प्रमाण पत्र दिखाया, लेकिन वो अनुमति पत्र नहीं दिखा सकी. लिहाजा, उसे वापस लौटा दिया गया.

बिना परमिशन श्रीनगर पहुंची विदेशी महिला.

यह भी पढ़ें-ऋषिकेश: रुई से भरे ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

बता दें कि खुद को डॉक्टर बताने वाली ब्राजील निवासी युवती के अनुसार वह पिछले चार वर्षों से लक्ष्मणझूला स्थित एक योगा आश्रम में रह रही है और बदरीनाथ केदारनाथ दर्शनों को जा रही थी. बहरहाल सवाल ये उठता है कि आखिरकार ऋषिकेश से बिना अनुमति कैसे विदेशी महिला श्रीनगर तक पहुंच गई?

ABOUT THE AUTHOR

...view details