श्रीनगर: कोरोना के प्रकोप के चलते पूरे देश में लॉकडाउन 3.0 चल रहा है. इस बीच कुछ लोग बिना परमिशन के ही एक जगह से दूसरी जगह चले जा रहे हैं. ऐसे ही एक विदेशी महिला ऋषिकेश से श्रीनगर पहुंच गई.
स्कूटी से बदरीनाथ जा रही विदेशी युवती को श्रीनगर गढ़वाल में जब पुलिस ने रोका तो वो पुलिस से ही उलझ गई. महिला पुलिस से बदरीनाथ जाने की जिद करने लगी. कीर्तिनगर पुल पर ड्यूटी पर मौजूद महिला पुलिस उपनिरीक्षक ने उसे टोका तो उसने मेडिकल जांच प्रमाण पत्र दिखाया, लेकिन वो अनुमति पत्र नहीं दिखा सकी. लिहाजा, उसे वापस लौटा दिया गया.