उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खाद्य सुरक्षा मानक में मिली अनियमितता, कंपनी पर 5 लाख का जुर्माना - irregularities in food safety standard pauri updates

खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत अनियमितता पाए जाने पर रुचि सोया इंडस्ट्रीज पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही विक्रेता पर भी 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

penalty on ruchi soya industry pauri
खाद्य सुरक्षा मानक में अनियमितता पाए जाने पर जुर्माना.

By

Published : Nov 12, 2020, 9:44 AM IST

पौड़ी: खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य पदार्थों के विक्रय में अनियमितता पाए जाने पर न्याय निर्णायक अधिकारी की ओर से गुजरात की एक कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

न्याय निर्णायक अधिकारी पौड़ी की ओर से बताया गया है कि साल 2017 में इनके विरुद्ध वाद दर्ज किया गया था, जिसके बाद इन्हें समय-समय पर नोटिस भी प्रेषित किए गए. नोटिस का जवाब ना देने पर कंपनी पर अनियमितता पाए जाने के कारण 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही विक्रेता पर भी 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

यह भी पढ़ें-देहरादून: आंगनबाड़ी केंद्रों में शुरू हुई ऑनलाइन क्लासेस, 19 हजार बच्चों को मिलेगा लाभ

उन्होंने कहा कि साल 2017 में रुचि सोया इंडस्ट्रीज कंपनी की ओर से बेचे जा रहे खाद्य पदार्थ न्यूट्रेला, सोयाबीन, रिफाइंड ऑयल आदि में सैंपल लेते हुए वाद दर्ज हुआ था. वाद लंबा चलने के बाद कंपनी को समय-समय पर नोटिस प्रेषित किए गए, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details