उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Srinagar Medical College: जल्द मिलेंगे 80 नए डॉक्टर, वेतन बढ़ा तो कर्मचारियों ने निकाली बाइक रैली

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के कर्मचारियों को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बड़ा तोहफा दिया है. मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों का 10 वर्ष बाद वेतन बढ़ाया गया है. साथ ही बताया गया है कि मेडिकल कॉलेज में 80 नियमित फैकल्टी जल्द आने वाली हैं. इस मौके पर रावत ने कहा कि स्वास्थ्य का जिम्मा संभालने के बाद कार्मिकों और फैकल्टी की स्थिति सुधारने का काम किया है.

Srinagar Medical College
डॉ धन सिंह रावत

By

Published : Jan 24, 2023, 1:53 PM IST

धन सिंह रावत का भव्य स्वागत.

श्रीनगर:राजकीय मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों का 10 वर्ष बाद वेतन बढ़ने पर कर्मचारियों ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर भव्य स्वागत किया. कर्मचारियों ने श्रीनगर से श्रीकोट मेडिकल कॉलेज तक स्वास्थ्य मंत्री के स्वागत में बाइक रैली निकाली. कर्मचारियों के उत्साह को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी गदगद दिखाये दिए. धन सिंह रावत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 80 नियमित फैकल्टी जल्द आने वाली हैं.

धन सिंह रावत ने कर्मचारियों को दी बधाई:श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मान समारोह में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपना संबोधन शुरू करने से पहले कर्मचारियों को तीन बधाई दीं. पहली बधाई उन्होंने वेतन बढ़ने, दूसरी मेडिकल कॉलेज में बेहतर काम करने तथा तीसरी बधाई मेडिकल कॉलेज को सुचारू रूप से चलाने में कर्मचारियों के योगदान को लेकर दी.

इस मौके पर धन सिंह रावत ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के कार्मिकों की दिशा और दशा का पता नहीं था. जबसे उनके पास प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा आया है उन्होंने कार्मिकों और फैकल्टी की स्थिति सुधारने का काम किया है. मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों को नौकरी करते हुए कई साल बीत गये थे, किंतु मानदेय नहीं बढ़ पाया था. जिसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी और मेरे द्वारा मानेदय बढ़ाने का निर्णय लिया गया.

कर्मचारियों को दिया वादा पूरा किया:चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि कर्मचारियों का मानदेय पिछली भाजपा सरकार में बढ़ जाता, लेकिन एन वक्त पर आचार संहिता लगने के कारण नहीं बढ़ पाया था. अब कर्मचारियों से जो वादा किया था, उसे आज पूरा किया है.
ये भी पढ़ें-Free Health Camp: जनसंकल्प फाउंडेशन ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, श्रमिकों पुलिसकर्मियों का किया इलाज

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीएमएस रावत ने कहा कि विगत छह वर्षो में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा मेडिकल कॉलेज में बेहतर कार्य किए गए हैं. उनकी मेहनत से आज मेडिकल कॉलेज पटरी पर लौटा है. अभी कई कार्य गतिमान हैं. ऐसे में सतत कार्यों की बदौलत श्रीनगर मेडिकल कॉलेज देश के अग्रणी संस्थानों में सुमार होगा. प्राचार्य ने मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने, नियमित फैकल्टी और 50 प्रतिशत भत्ता दिये जाने सहित अन्य कार्यों के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री का आभार प्रकट किया.

पांच करोड़ से बनेगी कैथ लैब:स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में देहरादून से पहले कैथ लैब का निर्माण होगा. इसके लिए पांच करोड़ की धनराशि मेडिकल कॉलेज को दी जायेगी. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में 80 नियमित फैकल्टी जल्द आने वाली हैं. फैकल्टी से लेकर कर्मचारियों के लिए आवास के लिए भी बजट मुहैया कराया जायेगा. मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती होगी. एमआरआई मशीन भी मार्च तक मेडिकल कॉलेज में लग जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details