उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में डेंगू के कहर, अबतक 57 मरीजों में हुई पुष्टि

उत्तराखंड में डेंगू का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी के साथ-साथ पौड़ी में डेंगू के मरीजों की भरमार है. स्वास्थ्य महकमे के मुताबिक पौड़ी जनपद में अब तक 57 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है.

डेंगू का कहर

By

Published : Oct 16, 2019, 8:47 PM IST

पौड़ी:प्रदेश में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ रहा है. पौड़ी जिले में जुलाई से लेकर अब तक 57 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. जिनमें से 20 से अधिक मरीज ऐसे हैं जो जिले से बाहर के रहने वाले हैं. हालांकि, डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए स्वास्थ्य महकमा लगातार लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चला रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू के लक्षणों की शुरुआत होते ही उपचार शुरू करवा दें.

57 मरीजों की डेंगू की पुष्टि

मैदानी इलाकों के बाद पहाड़ी इलाकों में डेंगू की दस्तक ने लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं. पौड़ी जनपद के डिप्टी सीएमओ एचएस मर्तोलिया का कहना है कि जिले में अब तक 57 सैंपल डेंगू के पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनका उपचार चल रहा है.

पढ़ें- करवा चौथ 2019: बाजारों में बढ़ी रौनक, कहीं लग रही मेहंदी तो कहीं हो रही खरीदारी

उन्होंने बताया कि सबसे अधिक कोटद्वार और श्रीनगर क्षेत्र के मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया है अधिकतर मामलों में डेंगू से ग्रस्त व्यक्ति बाहर रहते थे. लेकिन अपना इलाज कराने के लिए वह घर पहुंचे हैं. श्रीनगर में 13 तो वहीं कोटद्वार में सबसे ज्यादा 17 मामले डेंगू के सामने आए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details