पौड़ी:प्रदेश में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ रहा है. पौड़ी जिले में जुलाई से लेकर अब तक 57 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. जिनमें से 20 से अधिक मरीज ऐसे हैं जो जिले से बाहर के रहने वाले हैं. हालांकि, डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए स्वास्थ्य महकमा लगातार लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चला रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू के लक्षणों की शुरुआत होते ही उपचार शुरू करवा दें.
मैदानी इलाकों के बाद पहाड़ी इलाकों में डेंगू की दस्तक ने लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं. पौड़ी जनपद के डिप्टी सीएमओ एचएस मर्तोलिया का कहना है कि जिले में अब तक 57 सैंपल डेंगू के पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनका उपचार चल रहा है.