श्रीनगर:श्रीकोट पुलिस चौकी क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास दोपहर करीब तीन बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. स्कूटी सवार दंपति को पीछे से आ रहे आर्मी के ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में 52 वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आर्मी के ट्रक और चालक को अपनी हिरासत में ले लिया है.
आर्मी के ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को मारी टक्कर, महिला की मौके पर मौत - road accident in srinagar
श्रीनगर में पेट्रोल पंप के पास आर्मी के एक ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार 52 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.
घटना के अनुसार श्रीनगर डांग निवासी अवतार सिंह और उनकी पत्नी बिछी देवी श्रीकोट में किसी दुकान की ओपनिंग में शिरकत करने जा रहे थे, तभी श्रीकोट पेट्रोल पंप के समीप उनके साथ ये हादसा हो गया, जिसमें बिछी देवी की मौके पर ही मौत हो गयी.
पढ़ें- हरिद्वार डकैती मामले में 6 अन्य बदमाश गिरफ्तार, लूटी गई ज्वेलरी और नकदी बरामद
श्रीकोट चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश ने बताया कि घटना के बाद आर्मी के ट्रक ओर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. घटना के बाद आस पास के सभी सीसीटीवी की चेकिंग की जा रही है, देखा जा रहा है कि घटना किस प्रकार से हुई है.