उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में मिले कोरोना के 49 नए मरीज, राठ महाविद्यालय बना कंटेनमेंट जोन

श्रीनगर में रविवार को 49 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई, जबकि 6 मरीजों की कोरोना से मौत हुई. वहीं, पौड़ी का राठ महाविद्यालय माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

lsirnagar
श्रीनगर

By

Published : Apr 25, 2021, 3:14 PM IST

पौड़ी/श्रीनगरःपौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल में कोविड-19 मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके अलावा कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है. रविवार को कोरोना संक्रमण से 6 मरीजों की मौत हुई, जबकि 49 मरीजों की कोरोना की पुष्टि हुई. जिसमें कुछ मरीजों को होम आइसोलेशन और कुछ को कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में शनिवार को फिर टूटा रिकॉर्ड, मिले 5084 संक्रमित और 81 मौतें

बेस अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि रविवार को 6 मरीजों की कोरोना से मौत हुई. जबकि 49 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. मौजूदा वक्त में 86 मरीजों का इलाज बेस अस्पताल में चल रहा है. जिसमें 16 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है और 25 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है. चार लोग रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं.

पौड़ी का राठ महाविद्यालय पौठाणी माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

पौड़ी के चाकीसैंण तहसील के अंतर्गत आने वाले राठ महाविद्यालय पैठाणी को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. महाविद्यालय के एक अध्यापक सहित 18 छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद पौड़ी उपजिलाधिकारी एसएस राणा ने राठ महाविद्यालय पैठाणी को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. एसडीएम के मुताबिक कुछ दिन पहले ही इन छात्र-छात्राओं के सैंपल लिए गए थे, जिसके बाद सभी को कॉलेज में ही आइसोलेट कर दिया गया था. जिनकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई हैं.

सभी मरीजों के संपर्क पर आए लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं. उन सभी लोगों को फिलहालहोम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से सभी को कहा गया है कि स्वास्थ्य में कुछ भी गड़बड़ी होती है, तो तुरंत विभाग को सूचना दें, ताकि उन्हें उपचार के लिए पौड़ी लाया जाए सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details