पौड़ी:पहाड़ों की विकट परिस्थिति के बीच मानव और वन्यजीव के बीच होता संघर्ष पहाड़ वासियों के लिये बेहद ही घातक सिद्ध होता जा रहा है.पौड़ी में 2020 से अब तक वन्यजीवों के हमलों में अब तक 40 लोग घायल और 5 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. सबसे अधिक हमले गुलदार द्वारा ही किये गए हैं.
वन विभाग का कहना है कि मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को रोके जाने के लिए वन विभाग की टीम हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में गुलदार का अधिक दहशत है, वहां पिंजरा लगाकर गुलदार को पिंजरे में कैद किया जाता है. गुलदार की चहलकदमी पर भी कड़ी नजर रखी जाती है.