श्रीनगर: उत्तराखंड में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को श्रीनगर में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें बेस चिकित्सालय के तीन डॉक्टर भी शामिल हैं. इसके साथ ही एसएसबी श्रीनगर में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. बीते दो दिनों से 32 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जबकि रविवार को तीन और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना: श्रीनगर में मिले 16 नए मरीज, मरीजों में तीन डॉक्टर भी शामिल
श्रीनगर में रविवार को कोरोना के 16 नए मरीज सामने आए हैं. मरीजों में तीन बेस अस्पताल के डॉक्टर भी शामिल हैं.
श्रीनगर में मिले 16 नए मरीज
ये भी पढ़ें:CORONA: आज प्रदेश में मिले 668 नए मरीज, अब तक 341 लोगों की मौत
बेस चिकित्सालय के कोविड नोडल अधिकारी डॉ अर्जुन सिंह ने बताया कि बेस चिकित्सालय में कोरोना के 80 मरीज भर्ती हैं. जबकि 35 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, कोरोना के खतरे को देखते हुए श्रीनगर और श्रीकोट बाजार तीसरे दिन भी पूर्ण रूप से बंद रहा. इसके साथ रविवार को नगर पालिका ने श्रीकोट क्षेत्र को पूरी तरह सैनिटाइज किया है.