पौड़ीः राज्य के सबसे बड़े 15 विकासखंडों वाले पौड़ी जिले में विधायक निधि के अंतर्गत किए जा रहे दर्जनों विकास कार्य अभी तक लंबित पड़े हैं. डीएम द्वारा कार्यों की समीक्षा कराने पर इस बात का खुलासा हुआ है. जिले के कुल 1208 ग्राम पंचायतों में अभी भी दर्जनों विकास कार्य अधर में लटके हैं. इसके अलावा दर्जनों के उपयोगिता प्रमाण पत्र ही नहीं मिले. सरकारी सिस्टम की कार्यप्रणाली से नाराज डीएम ने सबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है.
द्वारीखाल में सबसे ज्यादा कार्य लंबितः 15 विकासखंडों वाले पौड़ी जिले में अभी भी विधायक निधि के अंतर्गत विभिन्न विकास खंडों में 113 विकास कार्य लंबित पड़े हुए हैं. डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि जिले के पौड़ी ब्लॉक में 2, पाबौ 6, खिर्सू 3, कल्जीखाल 3, थलीसैंण 6, बीरोंखाल 4, दुगड्डा 10, यमकेश्वर 26, जयहरीखाल 9 तथा द्वारीखाल में 46 कार्य लंबित हैं. विकास कार्यों के अंतर्गत इन विकासखंडों में खेल मैदान, मिलन केंद्र, बारातघर, संपर्क मार्ग, सीसी मार्ग, पुलिया, नाली, चारदीवारी, पुस्ता निर्माण सहित अन्य कार्यों को किया जाना है.