उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 11 कोरोना मरीजों की मौत, 66 नए केस आए - खिर्सू ब्लॉक में 66 लोग कोरोना पॉजिटिव

बुधवार को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई. खिर्सू ब्लॉक में 66 नए कोरोना के मरीज मिले हैं.

Srinagar
श्रीनगर

By

Published : Apr 28, 2021, 5:01 PM IST

श्रीनगरः पौड़ी जिले के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. जबकि खिर्सू ब्लॉक में 66 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. फिलहाल 102 कोरोना मरीजों का श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में दूसरे प्रदेशों से भी लोग इलाज के लिए आ रहे हैं. आलम ये है कि अस्पताल प्रशासन के सभी आईसीयू बेड भर चुके हैं. हालांकि प्रयाप्त मात्रा में ऑक्सीजन सपोर्ट बेड मेडिकल कॉलेज के पास मौजूद हैं. अस्पताल के आईसीयू में 38 मरीज भर्ती हैं, जिसमें 14 मरीज कोविड सस्पेक्टेड हैं. जबकि 44 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट में हैं.

ये भी पढ़ेंः कोरोना टीकाकरण : 18 साल से ऊपर वालों के लिए आज से पंजीकरण

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि बुधवार को कॉलेज में 11 मरीजों की मौत हुई. 102 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं बुधवार को श्रीनगर के अल्केश्वर घाट में एक साथ 6 शवों का अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details