हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 4.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. बनभूलपुरा थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि शनि बाजार क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक संदिग्ध युवक घूमता हुआ नजर आया. जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 4.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
हल्द्वानी में स्मैक तस्करी के आरोप में युवक गिरफ्तार - स्मैक तस्कर गिरफ्तार
स्मैक तस्करी के आरोप में पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है वो पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पढ़ें-अवैध खनन के खिलाफ एसडीएम की छापेमारी, छह वाहन सीज
आरोपी का नाम मो. इमरान उर्फ राजा पुत्र मो. हनीफ निवासी इंद्रानगर है. आरोपी ने इंद्रा नगर के महमूद से ही स्मैक ली थी. पुलिस के मुताबिक महमूद पहले भी जेल जा चुका है, जबकि इमरान नकबजनी/सट्टा/आगजनी के मामले में जेल जा चुका है. वहीं इमरान की पत्नी बन्नो स्मैक तस्करी में वांछित चल रही है.