हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो व वीडियो शेयर किए जाने का मामला सामने आया है. युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील वीडियो फोटो अपलोड करने पर युवती बेहद आहत है. परिजनों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस के मुताबिक रानीबाग क्षेत्र में रहने वाली युवती के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में कहा गया है कि किसी ने उसकी बहन की इंस्ट्राग्राम की फर्जी आईडी बनाई है. युवक फर्जी इंस्टाग्राम के माध्यम से लगातार 8-10 दिनों से आपत्तिजनक फोटो को एडिट कर फॉरवर्ड कर रहा है.