हल्द्वानी: बाजपुर के रहने वाले युवक पर हल्द्वानी की युवती ने धर्म छिपाते हुए दोस्ती करने और शादी का झांसा देते हुए 4 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने शादी के लिए धर्मांतरण का दबाव भी डाला. घटना के बाद पीड़िता ने हल्द्वानी कोतवाली में आरोपी रिजवान के खिलाफ धारा 376 323 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.
बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के आनंदपुरी मुखानी क्षेत्र की रहने वाली युवती ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि बाजपुर ऊधमसिंह नगर निवासी रिजवान नाम के साथ उसकी दोस्ती हुई थी. उस दौरान युवक ने अपना नाम सोनू बताया था. कुछ दिन बाद युवक ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा और शादी का झांसा देकर 4 साल तक दुष्कर्म किया.