उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट भ्रमण के लिए उत्तराखंड पहुंचीं 'बर्ड्स ऑफ इंडियन सबकॉन्टिनेंट' की लेखक कैरोल स्कीप - लेखक टीपस्कीप और रिचर्ड ग्रिमिट

'बर्ड्स ऑफ इंडियन सबकॉन्टिनेंट' किताब की सहलेखिका कैरोप स्कीप उत्तराखंड पहुंची हैं. उनके साथ लेखक टीपस्कीप और रिचर्ड ग्रिमिट भी मौजूद हैं, जिन्होंने इस किताब को मूर्त रूप दिया है. बता दें, ब्रिटेन की निवासी लेखिका कैरोल स्कीप को भारत और नेपाल से बहुत लगाव है.

Ramnagar Hindi News
Ramnagar Hindi News

By

Published : Feb 11, 2020, 11:42 AM IST

Updated : Feb 11, 2020, 1:23 PM IST

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध किताब 'बर्ड्स ऑफ इंडियन सबकॉन्टिनेंट' की सहलेखिका कैरोल स्कीप इन दिनों कॉर्बेट और उसके आसपास के इलाकों के भ्रमण पर है. वहीं, उनके साथ लेखक टीपस्कीप और रिचर्ड ग्रिमिट भी मौजूद हैं, जिन्होंने इस किताब को मूर्त रूप दिया है. वहीं, पक्षी प्रेमियों के लिए ये किताब बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. जिसे हर पक्षी प्रेमी को अपने साथ रखना चाहिए.

बर्ड्स ऑफ इंडियन सबकॉन्टिनेंट की लेखक रामनगर पहुंची.

ब्रिटेन की निवासी लेखिका कैरोल स्कीप को भारत और नेपाल से बहुत लगाव है. ऐसे में वह अक्सर उत्तराखंड आती रही हैं. कैरोल ने बताया कि साल 1998 में प्रकाशित उनकी किताब 'बर्ड्स ऑफ इंडियन सबकॉन्टिनेंट' के अभीतक 17 संस्करण छप चुके हैं. वहीं, इस किताब में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और मालदीव में पाई जाने वाले पक्षियों की प्रजाति के बारे में विस्तार से बताया गया है.

पढ़ें- हल्द्वानी: 135 साल पुरानी ब्रिटिश धरोहर का जल्द होगा जीर्णोंद्धार

वहीं, अपने रामनगर भ्रमण के दौरान कैरोल ग्राम रिंगोड़ा में स्थित होमस्टे में ठहरी हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में कैरोल स्कीप ने बताया कि उत्तराखंड में होमस्टे काफी बेहतर हैं. ऐसे में उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को स्थानीय व्यंजनों और यहां की संस्कृति के बारे में जानकारी मिलेगी. साथ ही इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा. कैरोप ने कहा कि उन्हें उत्तराखंड की संस्कृति से बहुत लगाव है. वह बार-बार यहां आना चाहती है.

Last Updated : Feb 11, 2020, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details