उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ महिलाओं का हल्ला बोल, तहसील दिवस पर किया हंगामा - विरोध प्रदर्शन

अवैध कच्ची शराब को लेकर दर्जन भर गांव की महिलाओं ने कालाढूंगी तहसील परिसर में पहुंचकर हंगामा किया. महिलाओं ने बताया कि अवैध नशे के कारण युवा गलत रास्तों की तरफ मुड़ रहे हैं. साथ ही उनके परिवार पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

अवैध नशे के खिलाफ महिलाओं ने किया हंगामा.

By

Published : Jul 2, 2019, 1:30 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 5:57 PM IST

कालाढूंगी: तहसील दिवस पर दर्जनभर महिलाओं ने अवैध नशे के खिलाफ नारेबाजी कर पुलिस प्रशासन पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि नशे के कारण युवाओं का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है. साथ ही महिलाओं ने अवैध नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

अवैध नशे के खिलाफ महिलाओं ने किया हंगामा.

क्षेत्र में बिक रही अवैध कच्ची शराब को लेकर दर्जनभर गांवों की महिलाओं ने कालाढूंगी तहसील परिसर में पहुंचकर हंगामा किया. वहीं, पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि प्रशासन को इस प्रकरण के बारे में कई बार अवगत कराया गया. लेकिन, नशा कारोबारियों पर कोई कार्रवाई न होने पर महिलाओं ने पोस्टर लेकर तहसील दिवस में हंगामा कर दिया. साथ ही तहसील दिवस में आए पुलिस के आलाअधिकारियों का घेराव कर कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें:Doctors Day: डॉक्टरों का छलका दर्द, हिंसक घटनाओं पर जताई चिंता

पूरनपुर, गुलजार चकलुवा, कामोला, धमोला सहित दर्जनभर गांव की महिलाओं ने बताया कि अवैध नशे के कारण युवा गलत रास्तों की तरफ मुड़ रहे हैं. साथ ही उनके परिवार पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. महिलाओं ने नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग की. वहीं, मामले में कोई सुनवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

Last Updated : Jul 2, 2019, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details