कालाढूंगी: तहसील दिवस पर दर्जनभर महिलाओं ने अवैध नशे के खिलाफ नारेबाजी कर पुलिस प्रशासन पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि नशे के कारण युवाओं का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है. साथ ही महिलाओं ने अवैध नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
क्षेत्र में बिक रही अवैध कच्ची शराब को लेकर दर्जनभर गांवों की महिलाओं ने कालाढूंगी तहसील परिसर में पहुंचकर हंगामा किया. वहीं, पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि प्रशासन को इस प्रकरण के बारे में कई बार अवगत कराया गया. लेकिन, नशा कारोबारियों पर कोई कार्रवाई न होने पर महिलाओं ने पोस्टर लेकर तहसील दिवस में हंगामा कर दिया. साथ ही तहसील दिवस में आए पुलिस के आलाअधिकारियों का घेराव कर कार्रवाई की मांग की.