रामनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 में सभी राजनेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. ऐसे में रामनगर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता मासीवाल के विभिन्न जगहों पर हो रहे कार्यक्रमों में पुलिस परिवार की महिलाएं भी पहुंच रही हैं. इन महिलाओं ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने श्वेता मासीवाल का समर्थन किया.
रामनगर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता मासीवाल के कार्यालय में नैनीताल, उधम सिंह नगर सहित कई जिलों की पुलिस परिवार की महिलाएं पहुंची. पुलिस परिवार की महिलाओं ने प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए श्वेता को समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि ग्रेड-पे के मामले पर सरकार का रवैया ठीक नहीं है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आश्वस्त किया था कि उनकी समस्या का निदान सरकार कर देगी. इस पर पुलिस परिवार के लोगों ने सीएम का आभार जताया था. लेकिन सरकार ग्रेड-पे के मसले पर कुछ नहीं कर सकी. उन्होंने बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार आने पर उनकी समस्या को गंभीरता से लेकर उसका निदान करने का आश्वासन दिया है.