रामनगर: कोतवाली पुलिस को लंबे समय से एक महिला के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोस्ती गांठकर लोगों को ब्लैकमेल करने की शिकायत मिल रही थी. वहीं, पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्तियों ने तहरीर के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसे गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसे न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि रामनगर कोतवाली के अंतर्गत पड़ने वाले गर्जिया क्षेत्र की रहने वाली एक 30वर्षीय महिला लंबे समय से सोशल मीडिया पर युवकों से दोस्ती गांठकर उन्हें अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करती थी. दो लोगों ने इस मामले में कोतवाली रामनगर में शिकायत दर्ज कराई थी. पहली तहरीर में कहा गया था कि फेसबुक इंस्टाग्राम व सोशल मीडिया के अन्य स्रोतों से कानिया गांव का रहने वाले युवक को फेसबुक अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाया और फिर उसको धमकी देने लगी. साथ ही महिला ने उससे ₹7 लाख की मांग भी की.