उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग के शक में महिला की हत्या, आरोपी पति फरार - Kaladhungi police station area

बताया जा रहा है कि आमना की शादी हो गई थी लेकिन उसका अभी गौना नहीं हुआ था. पति को शक था कि आमना का संबंध किसी अन्य युवक से है. जिसके बाद शक के आधार पर पति ने उसकी हत्या कर दी है.

Uttarakhand latest news
प्रेम प्रसंग के शक में महिला की हत्या.

By

Published : Apr 27, 2022, 2:45 PM IST

हल्द्वानी: कालाढूंगी थाना क्षेत्र के जंगल के बीच लूनिया खत्ता में एक महिला का गला घोटकर हत्या (Woman murdered) कर दी गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि महिला के पति ने ही प्रेम प्रसंग के शक में उसकी गला घोटकर हत्या की है. जिसके बाद से आरोपी फरार है. ऐसे में पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है.

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि कालाढूंगी थाना क्षेत्र (Kaladhungi police station area) के जंगल के बीच लूनिया खत्ता में एक महिला की गला घोटकर हत्या की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो महिला के घर से 30 मीटर पीछे उसका शव मिला है. मृतक का नाम आमना (19वर्षीय) है. पुलिस के मुताबिक, आमना देर रात 1:00 बजे घर से गायब हो गई थी. जिसका बुधवार सुबह घर के पास ही शव मिला है.

पढ़ें-खुशखबरी: कोरोना काल के बाद हटाए गए आउटसोर्स कर्मचारियों का होगा सेवा विस्तार

बताया जा रहा है कि आमना की शादी हो गई थी लेकिन उसका अभी गौना नहीं हुआ था. पति को शक था कि आमना का संबंध किसी अन्य युवक से है. जिसके बाद शक के आधार पर पति ने उसकी हत्या कर दी है. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details