हल्द्वानी:लालकुआं की नगीना कॉलोनी में दिनदहाड़े युवती को बंधक बनाकर लाखों के जेवर और नकदी लूट ली गई. बताया जा रहा है कि परिवार वाले रिश्तेदारी में गए हुए थे. तभी लुटेरों ने युवती को घर में ही बंधक बना कर बेहोश कर दिया. घर से दो लाख की नकदी और 10 तोला सोना लूट कर फरार हो गए. परिवार वाले जब देर शाम घर पहुंचे तब उन्हें लूट का पता चला. इसके बाद बेहोशी की हालत में युवती को 108 की मदद से अस्पताल ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसएसपी ने मामले का जल्द खुलासा करने की बात कही है.
युवती (21) अभी भी बेहोशी की हालत में है. संभवत युवती को नशीला इंजेक्शन लगाया गया है. उसके साथ मारपीट भी की गई है. युवती की कमर में इंजेक्शन लगाने के निशान भी बने हुए हैं. देर रात नगीना कॉलोनी क्षेत्र से ग्रामीण कोतवाली पहुंचे. युवती की मां नसीम बानो ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी. महिला का कहना है कि उनके घर में रखे 10 तोले के सोने के जेवरात और 2 लाख रुपये नकदी लुटेरे लूटकर ले गए हैं. उनकी बेटी के साथ भी मारपीट भी की गई है. महिला का कहना है कि उन्होंने किच्छा में एक प्लॉट देखा था. इसी सिलसिले में उन्होंने यह रुपये घर पर रखे थे, जिन्हें लुटेरे लूटकर ले गए.