हल्द्वानी:शहर और ग्रामीण इलाकों में आवारा जानवरों ने आतंक मचा रखा है. जिसका नतीजा है कि आवारा जानवर लोगों की फसलों के साथ-साथ इंसानों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. ताजा मामला कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोमला भूरी गांव का है. यहां एक आवारा सांड ने महिला को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया.
जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय दीपा देवी मंगलवार शाम घर के पास गली से गुजर रही थी. इस दौरान सांड ने उन पर हमला बोल दिया. वहीं, घायल दीपा देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला के 4 बच्चे हैं. ऐसे में परिजनों ने जानवरों के आतंक से निजात दिलाने और आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है.