नैनीताल: पाषाण देवी मंदिर के पास अज्ञात महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला को झील में कूदते देख पर्यटकों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला के शव को झील से बाहर निकाला.
महिला ने नैनी झील में कूद कर की आत्महत्या, अभीतक नहीं हो पाई शिनाख्त - Woman body recovered from Naini lake
नैनीताल में एक महिला ने नैनी झील में कूद करकर आत्महत्या (Woman commits suicide in Nainital) कर ली. महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है. महिला की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों चौकियों को सूचित किया गया है.
नैनीताल में अज्ञात महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में नैनी झील में कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला को नैनी झील में कूदते हुए पर्यटको ने देख लिया. जिसके बाद आनन-फानन में पर्यटक अपनी नाव महिला के पास लेकर गए. महिला को बचाने का प्रयास किया लेकिन पर्यटक महिला को नहीं बचा सके. जिसके बाद पर्यटकों ने 112 के माध्यम से इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से महिला के शव को बाहर निकाला.
पढे़ं-Pathaan Controversy: पठान के 'बेशर्म रंग' विवाद को लेकर भड़के राहुल ढोलकिया, बोले- कट्टरपंथियों...
जानकारी देते हुए कोतवाल प्रीतम सिंह (Kotwal Pritam Singh) ने बताया अज्ञात महिला का शव नैनी झील से बरामद (Woman body recovered from Naini lake) हुआ है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रख दिया है. महिला की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों चौकियों को सूचित किया गया है, ताकि महिला की पहचान हो सके.