रामनगरःविश्व प्रसिद्ध रामनगर के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आज से वन्य जीव सप्ताह शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे वन्यजीवों और वनों के संरक्षण के संदेश के साथ ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में के मुख्य द्वार पर वन्य जीव सप्ताह का आगाज साइकिल रैली के साथ किया गया. वहीं, यह वन्य जीव सप्ताह 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा. जिसके लिए कॉर्बेट प्रशासन ने पहले से ही सभी तैयारियां कर ली हैं.
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल वन्य जीव सप्ताह धूमधाम से मनाया जाता है. वन्य जीव सप्ताह का आगाज जागरूकता रैली, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हस्ताक्षर कार्यक्रम और हर दिन कॉर्बेट पार्क से जुड़ी फिल्मों को दिखाकर किया जाता है. साथ ही वन्यजीवों के संरक्षण के लिए भी कई जागरूकता कार्यक्रम किए जाते हैं. इसी उद्देश्य से हर साल 1 से 7 अक्टूबर तक कॉर्बेट और कॉर्बेट के लैंडस्केप क्षेत्रों में वन्य जीव संरक्षण के लिए अलग-अलग कार्यक्रम किए जाते हैं. ऐसे अलावा वन्य जीव संरक्षण और संवर्धन के प्रति सभी लोगों को जागरूक किया जाता है.
वहीं, आज वन्य जीव सप्ताह के पहले दिन संकल्प बैनर पर हस्ताक्षर कर लोगों ने वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई. इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए साइकिल रैली का आयोजन भी हुआ. इस रैली का शुभारंभ पार्क वार्डन आरके तिवारी एवं नगर पालिका चेयरमैन मोहम्मद हाजी अकरम ने संयुक्त रूप से किया. साइकिल रैली में प्रतिभाग करने वाले लोगों में पर्यावरण और उसके संरक्षण के प्रति खासा लगाव देखने को मिला. इस साइकिल रैली में कॉर्बेट पार्क कर्मचारियों, पर्यटन कारोबारियों, बच्चों व कई स्थानीय युवाओं ने हिस्सा लिया.