उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साप्ताहिक राशिफल: जानिए इस सप्ताह कैसे रहेंगे आपके सितारे - Weekly Horoscope

आने वाले एक सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा राशिफल? आइये ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी से जानते हैं साप्ताहिक राशिफल. आपके लिए इस हफ्ते क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए.

Weekly Horoscope
साप्ताहिक राशिफल

By

Published : Dec 19, 2021, 1:47 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 2:45 PM IST

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. मेष राशि वाले जातक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. ठंड का महीना है, ठंड से बचाव करें. इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह व्यापार और विद्या के क्षेत्र वालों के लिए बेहतर होगा. नए काम होंगे और शुभ संकेत मिलेंगे.

वृष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
वृष राशि वालों के लिए भी यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. शारीरिक कष्ट हो सकते हैं. राहु स्वास्थ्य के प्रति परेशानियां ला सकता है. मित्रों से मतभेद हो सकते हैं. अपनी वाणी पर संयम रखें. भगवान सूर्य की उपासना करें और भगवान सूर्य को जल अर्पित करें.

जानिए इस सप्ताह कैसे रहेंगे आपके सितारे

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि के स्वामी हैं बुध. मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहतर रहेगा. नई खुशखबरी मिलेगी. राजनीतिक क्षेत्र के व्यक्ति को राजनीति में सफलता मिलेगी. न्यायालय से संबंधित विवाद से मुक्ति के लिए अच्छा योग बन रहा है. कोई भी काम करने से पहले संयम बरते और भगवान शिव की पूजा करें.

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों के लिए व्यापार और आर्थिक दृष्टि से उत्तम रहेगा. नए कार्य की शुरुआत हो सकती है. पारिवारिक विवाद के साथ-साथ शारीरिक कष्ट हो सकता है. इस से मुक्ति पाने के लिए प्रातः काल उठकर भगवान सूर्य की पूजा कर जल अर्पित करें. ऊं नमः शिवाय का जाप करें.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के अधिपति भगवान सूर्य हैं. सिंह राशि वालों को इस सप्ताह में भगवान सूर्य की आराधना करने की जरूरत है. व्यर्थ विवाद हो सकता है. नाना प्रकार के राजनीतिक उलझन आ सकती हैं. कोई नया विवाद पैदा हो सकता है. अपनी वाणी पर संयम रखने की जरूरत है. पूरे सप्ताह मां भगवती के नवार्ण मंत्र का जाप करें, जिससे सारी परेशानियां दूर होगी.

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के स्वामी बुध हैं. कन्या राशि वालों के लिए व्यापार में शुभ संकेत लाएगा. यह सप्ताह कन्या राशि वालों के लिए सुंदर रहेगा. व्यर्थ की दौड़ भाग हो सकती है. व्यर्थ का विवाद और व्यय हो सकता है. इससे बचने का जरूरत है. भगवान सूर्य के पंचाक्षर और ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करने से सभी तरह की कष्टों से मुक्ति मिलेगी.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा. उनके लिए विशेष खुशखबरी आ सकती है. निजी क्षेत्र या किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, तो उसमें सफलता मिलेगी. ऐसे में भगवान सूर्य की आराधना कर भगवान सूर्य को जल चढ़ाएं. सभी कार्यों में विजय प्राप्त होगी.

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि वालों को अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहने की जरूरत है. केतु स्वास्थ्य के प्रति भय का वातावरण पैदा कर सकता है. सप्ताह के शुरू के 3 दिन विशेष तौर पर ध्यान रखने की जरूरत है. साथ ही भगवान का ध्यान करें.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
धनु राशि में भगवान सूर्य बैठे हैं. धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा. व्यापार और आर्थिक दृष्टि से शुभ संकेत लाएगा. राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को मजबूती मिलेगी. व्यर्थ विवाद से बचने की जरूरत है. कोई भी नया कार्य प्रारंभ कर रहे हैं तो भगवान गणेश का पूजन अवश्य करें.

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि में शुक्र और शनि दोनों विराजमान हैं. राजनीतिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी, यश मान सम्मान की प्राप्ति होगी. राजनीतिक क्षेत्र वालों को विजय प्राप्त होगी.

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि में बृहस्पति बैठे हैं. इन राशि वालों को शुभ कार्य, धर्मार्थ कार्य और मांगलिक कार्य में धन की का व्यय होगा. व्यर्थ की यात्रा हो सकती है स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह ठीक नहीं है. इन सभी से मुक्ति पाने के लिए भगवान शिव को जल चढ़ाएं और पंचाक्षर मंत्र का जाप करें.

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
मीन राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं. मीन राशि वालों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. शिक्षा और मान सम्मान की दृष्टि से यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. मान सम्मान के क्षेत्र में कोई बड़ा मान-सम्मान प्राप्त हो सकता है. ऐसे में मां भगवती की आराधना करने से सभी तरह की कष्ट से मुक्ति मिलेगी.

Last Updated : Dec 19, 2021, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details