हल्द्वानी: गरमी का मौसम आते ही हल्द्वानी की जनता के सामने पानी का संकट खड़ा हो गया है. जिसको लेकर जल संस्थान और उपभोक्ताओं के बीच कई बार विवाद भी हो चुका है. वहीं गर्मियों में पानी की डिमांड को देखते हुए पानी माफिया सक्रिय हो गए हैं. जो जल संस्थान से सस्ते दामों में पानी खरीदकर टैंकरों के जरिए उपभोक्ताओं को ऊंचे दाम पर पानी बेच रहे हैं.
दरअसल, हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में पानी का संकट बढ़ गया है. जल संस्थान पानी की पूर्ति करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है. पानी की किल्लत को लेकर उपभोक्ता जल संस्थान में धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं. बावजूद इसके जल संस्थान पानी की पूर्ति नहीं कर पा रहा है. पानी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए पानी माफिया ने नया तरीका अपना लिया है.