उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गर्जिया गेट शिफ्टिंग का तीखा विरोध, आक्रोशित ग्रामीणों ने डायरेक्टर को घेरा - गर्जिया गेट शिफ्टिंग

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के गर्जिया गेट शिफ्टिंग का मामला तूल पकड़ने लगा है. मामले को लेकर ग्रामीण अब आर पार की लड़ाई में उतर गए हैं. यही वजह है कि ग्रामीणों को पार्क निदेशक का घेराव करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का साफ कहना है कि अगर पार्क प्रशासन ने मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की तो वो अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए मजबूर होंगे.

Villagers surrounded the director of Corbett Tiger Reserve
गर्जिया गेट शिफ्टिंग का तीखा विरोध

By

Published : Dec 16, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 3:37 PM IST

गर्जिया गेट शिफ्टिंग का तीखा विरोध.

रामनगरःकॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) के अंतर्गत पड़ने वाले गर्जिया गेट को दूसरी जगह शिफ्ट करने के खिलाफ ग्रामीण मुखर हो गए हैं. इसी कड़ी में कई गांव के लोग कॉर्बेट पार्क कार्यालय में गरजे और पार्क प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने पार्क निदेशक धीरज पांडे का घेराव भी किया. साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा.

आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि पार्क प्रशासन की ओर से पूर्व में मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत कॉर्बेट पार्क के अंतर्गत गर्जिया का नया जोन खोला गया था. इसका संचालन भी गर्जिया (Garjia gate shifting case) से ही शुरू किया गया था, लेकिन कुछ महीने पहले पार्क प्रशासन ने इस गेट का संचालन बंद कर दिया था. साथ ही गेट को गर्जिया की जगह रिंगोडा से शुरू कर दिया. जिसका ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं. उनका ये भी कहना है कि गर्जिया गेट बंद होने से मानव वन्यजीव संघर्ष (Human Wildlife Conflict) भी बढ़ा है.
ये भी पढ़ेंःकॉर्बेट में गर्जिया गेट को स्थानांतरित करने की कवायद पर ग्रामीण मुखर, बोले- छीन जाएगा रोजगार

ग्रामीणों का कहना है कि इस गेट का संचालन पहले की तरह ही गर्जिया से किया जाए. रिंगोडा से गेट का संचालन होने के बाद गर्जिया क्षेत्र के कई लोग बेरोजगार हो गए हैं. इससे पहले भी ग्रामीणों की ओर से आंदोलन किया गया था, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीणों ने पार्क प्रशासन को 20 दिन का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो पार्क कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए मजबूर होंगे.

क्या बोले पार्क अधिकारी?कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक धीरज पांडे का कहना है कि गेट का संचालन एनटीसीए से जारी गाइडलाइन के तहत किया गया है. ग्रामीणों ने जो ज्ञापन दिया है, उसे उच्चाधिकारियों को भेज दिया जाएगा. जल्द ही मामले का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि धनगढ़ी क्षेत्र में लंबे समय से बाघ के आतंक को लेकर 3 टीमों का गठन कर दिया गया है. जिसमें 3 पशु चिकित्सक मौजूद रहेंगे. मौके पर लगाए गए कैमरा ट्रैप के माध्यम से हमलावर बाघ को चिह्नित कर लिया गया है. जल्द ही रेस्क्यू की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 16, 2022, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details