रामनगर: बिजरानी जोन द्वारा बनाई गई इको डेवलपमेंट कमेटी (ईडीसी) में नीरज सती को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया है. जिससे स्थनीय ग्रामीण ईडीसी की इस कार्यशैली से नाराज है. जिसके संबंध में ग्रामीणों ने बिजरानी जोन के रेंजर अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पुन: सर्वसहमति से चुनाव कराने की मांग की.
मामले को लेकर ग्रामीणों ने कोर्बेट प्रशासन विभाग पर आरोप लगाया कि, बिना एजेंडा घुमाए ईडीसी अध्यक्ष चुन लिया गया. 25 वर्षों पहले भी एक ही व्यक्ति को ऐसे ही चुना गया था, और आज भी ऐसा ही किया जा रहा है.
वहीं मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि, विभाग द्वारा बिना कोई एजेंडा घुमाये ईडीसी के अध्यक्ष को निर्विरोध चुन लिया गया है. ईडीसी में गांव के विकास को लेकर कई योजनाएं आती हैं जैसे सौर ऊर्जा सेट, बाउंड्री बनना, और भी कई योजनाएं ईटीसी के माध्यम से दी जाती हैं. इस संबंध में चोरपानी और गोजानी के ग्रामीणों ने बिजरानी रेंज पहुंच कर रेंज अधिकारी राजकुमार को ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें:रामनगर: ग्रामीणों ने खनन गेट को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
वहीं निर्विरोध ईडीसी के अध्यक्ष बने नीरज सती का कहना है कि, गांव की सहमति से ही उनको निर्विरोध ईडीसी का अध्यक्ष चुना गया है. जिसमें ग्राम प्रधान, जेष्ठ प्रमुख और गांव के सभी लोग शामिल थे. इलके अलावा इस प्रकरण पर बिजरानी जोन के रेंज अधिकारी राजकुमार का कहना है, अगर ग्रामीणों को आपत्ति है तो गांव के लोगों की सहमति से ही अध्यक्ष चुना जाएगा. अगर कोई आपत्ति है तो पद को निरस्त कर दिया जाएगा.