उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीण महिलाओं ने शराब की दुकान खुलने का किया विरोध

पिरुमदारा में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीण महिलाओं ने प्रदर्शन किया. महिलाओं ने शराब की दुकानों में तालाबंदी भी की. महिलाओं ने कहा कि शराब की दुकानें खुलने से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ेंगी.

ramnagar
महिला ने लगाई ताला

By

Published : Jun 6, 2020, 5:20 PM IST

रामनगर: पिरुमदारा में शराब की दुकान खोलने का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. ग्रामीण महिलाओं ने अंग्रेजी शराब की दुकानों में तालाबंदी की है. शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि जिस स्थान पर यह दुकान खोली गई है वो गांव की कई कॉलोनियों को जोड़ता है. गांव में दुकान खुलने से यहां महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ेंगी और युवा पीढ़ी भी इसका शिकार होगी. गांव में अराजकता का माहौल उत्पन्न होने के साथ ही आए दिन शराबियों के हुड़दंग से भी ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ग्रामीणों ने दुकान बंद कराने की मांग को लेकर पहले ही एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा था. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने उनकी मांगों को अनदेखा किया.

पढ़ें:पौड़ी के जंगल में मिला दिल्ली से लापता NSG कमांडो

ग्रामीणों का आरोप था कि पहले यह दुकान उनके गांव में रेलवे क्रॉसिंग के पार थी. अब सरकार ने इन दुकानों को खोलने की अनुमति आबादी के पास नेशनल हाईवे से लगी हुई सड़क के किनारे पर दे दी है. ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक इन दोनों दुकानों को बंद नहीं किया जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details