उत्तराखंड

uttarakhand

कॉर्बेट में हाथी के बच्चों का शिकार करने वाले थे बाघ, गजराजों ने दौड़ाया

By

Published : Dec 11, 2020, 11:45 AM IST

Updated : Dec 11, 2020, 12:30 PM IST

कॉर्बेट पार्क में जंगल के बड़े शिकारी बाघ और ताकत के सरदार हाथियों की तनातनी का वीडियो सामने आया है. दरअसल दो बाघ हाथी के बच्चों का शिकार करना चाहते थे. ये देख हाथियों ने बाघों को दौड़ा लिया.

रामनगर
बाघ को गजराजों ने दौड़ाया

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्कों से वन्यजीवों की अलग-अलग तस्वीरें सामने आते रहती हैं. आज एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो कॉर्बेट के ढिकाला जोन का है. इसमें 2 बाघ हाथी के बच्चों को निवाला बनाने के लिए बड़ी-बड़ी घास से होकर हाथी के बच्चों तक पहुंच जाते हैं.

बाघ करना चाहते थे शिकार, हाथियों ने बचा लिये अपने बच्चे.

लेकिन उनके हमले से पहले ही वयस्क हाथी उन बाघों को देख उनकी मंशा भांप लेते हैं. जिसके बाद वह दोनों वयस्क हाथी दोनों बाघों पर हमला करने के लिए उनके पीछे दौड़ते हैं. हाथियों को आता देख बाघ उल्टे पांव जान बचाकर वहां से भाग जाते हैं. वीडियो में ये सारी तस्वीरें साफ दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें: Exclusive: SC के आदेश के बाद खुलासा, उत्तराखंड में 4000 से अधिक सेक्स वर्कर

इस विषय में जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वॉर्डन आरके तिवारी ने बताया कि कॉर्बेट पार्क के जंगलों में इस तरीके के वीडियो सामने आते रहते हैं. कई बार बाघ हाथियों के बच्चों को निवाला भी बना लेते हैं. कई बार हाथी के परिवार के वयस्क हाथी जिसमें हाथी की मां नानी या उसका परिवार बाघों को खदेड़ देते हैं. आरके तिवारी ने बताया कि अक्सर हाथी झुंड में रहते हैं और अपने बच्चों को घेरकर चलते हैं.

कॉर्बेट पार्क में हैं इतने हाथी

सीटीआर में हाथियों की संख्या 1,250 के आसपास है. 2015 के बाद सीटीआर में हाथियों की संख्या में करीब 20 फीसदी का इजाफा हुआ है.

कॉर्बेट पार्क में हैं इतने बाघ

कॉर्बेट पार्क में राष्ट्रीय पशु बाघ का विशेष ध्यान रखा जाता है. इस समय कॉर्बेट में 250 से ज्यादा बाघ हैं.

हाथियों पर इसलिये हमला कर रहे बाघ

कॉर्बेट में बाघों के लिए भोजन की कमी नहीं है. विशेषज्ञों की मानें तो एक बाघ को हिरण और अन्य वन्यजीव के शिकार में करीब ज्यादा ऊर्जा खर्च करनी पड़ती है. हाथी के बच्चों का शिकार करना बाघों के लिये इसकी अपेक्षा आसान है. इसलिए बाघ हाथी का शिकार करना पसंद करते हैं.

बाघों ने इतने हाथियों को मारा

पिछले पांच साल की रिपोर्ट के अनुसार बाघों और हाथियों के संघर्ष के 36 मामले सामने आए. इन संघर्षों में 21 हाथी मारे गए. इनमें 13 मामलों में हाथियों के बच्चों को बाघों ने शिकार बनाया.

Last Updated : Dec 11, 2020, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details