रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्कों से वन्यजीवों की अलग-अलग तस्वीरें सामने आते रहती हैं. आज एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो कॉर्बेट के ढिकाला जोन का है. इसमें 2 बाघ हाथी के बच्चों को निवाला बनाने के लिए बड़ी-बड़ी घास से होकर हाथी के बच्चों तक पहुंच जाते हैं.
लेकिन उनके हमले से पहले ही वयस्क हाथी उन बाघों को देख उनकी मंशा भांप लेते हैं. जिसके बाद वह दोनों वयस्क हाथी दोनों बाघों पर हमला करने के लिए उनके पीछे दौड़ते हैं. हाथियों को आता देख बाघ उल्टे पांव जान बचाकर वहां से भाग जाते हैं. वीडियो में ये सारी तस्वीरें साफ दिखाई दे रही हैं.
ये भी पढ़ें: Exclusive: SC के आदेश के बाद खुलासा, उत्तराखंड में 4000 से अधिक सेक्स वर्कर
इस विषय में जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वॉर्डन आरके तिवारी ने बताया कि कॉर्बेट पार्क के जंगलों में इस तरीके के वीडियो सामने आते रहते हैं. कई बार बाघ हाथियों के बच्चों को निवाला भी बना लेते हैं. कई बार हाथी के परिवार के वयस्क हाथी जिसमें हाथी की मां नानी या उसका परिवार बाघों को खदेड़ देते हैं. आरके तिवारी ने बताया कि अक्सर हाथी झुंड में रहते हैं और अपने बच्चों को घेरकर चलते हैं.
कॉर्बेट पार्क में हैं इतने हाथी
सीटीआर में हाथियों की संख्या 1,250 के आसपास है. 2015 के बाद सीटीआर में हाथियों की संख्या में करीब 20 फीसदी का इजाफा हुआ है.