रामनगर:प्रदेशके नैनीताल जिले से अच्छी खबर सामने आई है. यहां वन विभाग ने आए दिन रेंगने वाले जीवों की सड़क दुर्घटना के कारण हो रही मौत को देखते हुए फतेहपुर रेंज के पास रामनगर-नैनीताल हाइवे पर एक लकड़ी का अनोखा पुल बनाया है. ये अनोखा पुल इंसानों के लिए नहीं बल्कि रेंगने वाले जीवों के लिए बयाना गया है. जिससे इन्हें सड़क दुर्घटना से बचाया जा सकेगा. इस पुल की मदद से रेंगने वाले जीव आसानी से सड़क के ऊपर बने इस पुल से सड़क पार कर सकेंगे.
बता दें कि, रामनगर-नैनीताल हाइवे पर अक्सर रेंगने वाले जीवों की गाड़ी के नीचे आने से मौत हो जाती है. इसी को देखते हुए वन विभाग ने इन जीवों के लिए दोनों सड़कों के बीच एक पुल बनाया है. इस पुल की मदद से सांप और अन्य रेंगने वाले जीव आसानी से सड़क पार कर सकेंगे. इस पुल को उत्तराखंड का अभी तक का सबसे अनोखा पुल बताया जा रहा है, जोकि 90 फीट लंबा और 5 फीट चौड़ा है.