उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना ने रोडवेज को किया कंगाल, लॉकडाउन के 3 महीने में 54 करोड़ का घाटा - रोडवेज के चालकों को वेतन नहीं

कोरोना से बचाव के लिए लगे लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल से जून तक लगे लॉकडाउन के दौरान रोडवेज को 54 करोड़ 52 लाख रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है.

roadways
रोडवेज

By

Published : Feb 5, 2021, 11:47 AM IST

हल्द्वानी:कोरोना लॉकडाउन के बाद से ही सभी वर्गों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. वहीं उत्तराखंड परिवहन निगम को भी लॉकडाउन के दौरान भारी नुकसान उठाना पड़ा है. सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल माह से जून माह तक लगे लॉकडाउन के दौरान रोडवेज को 54 करोड़ 52 लाख रुपये के राजस्व की हानि हुई है.

उत्तराखंड परिवहन निगम ने बताया है कि वर्तमान में निगम 780 बसों का संचालन कर रहा है. इसमें अनुबंधित बसें भी शामिल हैं. कोविड-19 के दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. उत्तराखंड परिवहन निगम में कुल 2,202 चालक एवं 2,670 परिचालक काम कर रहे हैं.

आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने बताया कि उत्तराखंड परिवहन निगम पहले से ही काफी घाटे में चल रहा था. कोरोना लॉकडाउन में भी उत्तराखंड परिवहन निगम को काफी राजस्व की हानि हुई है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि परिवहन निगम की वित्तीय स्थिति को दुरुस्त कर यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा दे. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग रोडवेज की बसों में सफर कर सकें.

पढ़ें:नेपाल ने जताई मालपा में झील फटने की आशंका, जायजा लेने जिला प्रशासन की टीम रवाना

गौरतलब है कि उत्तराखंड परिवहन निगम में काम करने वाले कर्मचारियों को पिछले 6 महीनों से वेतन नहीं मिला है. ऐसे में लगातार परिवहन निगम का घाटे में जाना कर्मचारियों और निगम के लिए संकट बन रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details