हल्द्वानी: दिवाली का त्योहार है. देश भर में लोग खरीददारी करने में जुटे हैं. ऐसे में उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारी पिछले कई महीनों से वेतन का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, सरकार ने परिवहन निगम कर्मचारियों के एक माह के वेतन का भुगतान किया है, लेकिन पिछले कई महीनों से बकाया वेतन होने से कर्मचारी परेशान है. वहीं, परिवहन मंत्री ने त्योहारी सीजन को देखते हुए अतिरिक्त बसों के संचालन करने के निर्देश दिए हैं. ताकि पर्व के मौके पर प्रदेश आने जाने वाले यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो.
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने दीपावली और भैया दूज पर उत्तराखंड परिवहन निगम की अतिरिक्त बसों को चलाने के निर्देश दिए. दूरस्थ क्षेत्रों में भी यात्रियों को कोई असुविधा ना हो, इसके लिए परिवहन निगम ने तैयारी पूरा कर लिया है. दिवाली और भैया दूज पर त्योहारों के मद्देनजर आगे भी परिवहन विभाग पर्याप्त संख्या में बसों का संचालन करेगा. यही नहीं कोरोना काल में परिवहन विभाग को भारी नुकसान हुआ है.