उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंटरसेप्टर बुलेट से हाईटेक हुई उत्तराखंड पुलिस, ओवर स्पीडिंग पर रखेगी नजर - Hitech Uttarakhand Police

Uttarakhand Police Interceptor Bullet उत्तराखंड पुलिस धीरे-धीरे हाईटेक होती जा रही है. उत्तराखंड पुलिस ने मैदानी और पहाड़ी इलाकों में इंटरसेप्टर बुलेट को उतारा है. इस इंटरसेप्टर बुलेट के जरिये सड़क हादसों के साथ ही ओवर स्पीडिंग पर भी लगाम लगाई जाएगी.

nterceptor bullet
इंटरसेप्टर बुलेट से हाईटेक हुई उत्तराखंड पुलिस

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 15, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 3:33 PM IST

इंटरसेप्टर बुलेट से हाईटेक हुई उत्तराखंड पुलिस

हल्द्वानी: सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस अब अपने जवानों को हाईटेक उपकरण उपलब्ध करा रही है. इससे सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सकेगी.इसी के तहत पुलिस ने उत्तराखंड ने मैदानी जनपदों में आठ इंटरसेप्टर बुलेट्स को सड़कों पर उतारा है. इन बुलेट्स के जरिये ओवर स्पीडिंग और सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सकेगी.

नैनीताल जनपद की बात करें तो पर्यटन की दृष्टि से नैनीताल जनपद पर्यटकों की पहली पसंद है. जहां पुलिस ने हल्द्वानी के नैनीताल -बरेली रोड और रामनगर में हाईटेक इंटरसेप्टर बाइक सड़कों पर उतारा है. इन बाइकों के माध्यम से ओवर स्पीडिंग पर लगाम लगाई जा सकेगी.

हाई स्पीड डिटेक्शन कैमरा

पढ़ें-देहरादून में रेस्टोरेंट में लगी आग से तीन अन्य दुकानें जलकर खाक, रुड़की में टायर शॉप स्वाहा

इंटरसेप्टर बुलेट की खासियत यह है कि मौके पर ही हाई स्पीड चलने वाले वाहनों का ऑनलाइन चालान होगा. बुलेट बाइक के पिछले भाग पर हाई स्पीड डिटेक्शन कैमरा लगाया गया है. इसमें पुलिस लाइट भी लगी है. उपकरण रखने के लिए मोटरसाइकिल के पीछे एक बॉक्स लगाया जाएगा. मोटरसाइकिल की सीट के बाएं तरफ एक और बॉक्स भी लगा है. जिसमें प्रिंटर व अन्य उपकरण रखे गए हैं. इस बाइक को प्रथम चरण में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को उपलब्ध कराया गया है. पहले चरण में एक इंटरसेप्टर बाइक लालकुआं में जबकि दूसरी रामनगर में उतारी गई है.

इंटरसेप्टर बुलेट

पढ़ें-डोईवाला के भानियावाला में दो ढाबों में लगी भीषण आग, चपेट में आकर अंग्रेजी शराब की दुकान भी हुई स्वाहा

एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह का कहना है कि पहले चरण में नैनीताल जनपद को दो इंटरसेप्टर बुलेट बाइक ट्रैफिक पुलिस को उपलब्ध करवाई गई है. इंटरसेप्टर बाइक के माध्यम से हाईवे पर तेज गति से चलने वाले वाहनों के निगरानी की जा रही है. जो भी वहां परिवहन नियमों का उल्लंघन करेगा इंटरसेप्टर बाइक के माध्यम से ऑनलाइन हाथ-पाथ उसका चालान कट जाएगा. यह प्रयोग सफल होने पर जनपद में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी.

Last Updated : Dec 15, 2023, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details