हल्द्वानी: पब्लिक को सुविधा देने के लिए लंबे अर्से से पुलिस के कामकाज में बदलाव की कवायद चल रही है. उत्तराखंड पुलिस अब दिल्ली की तर्ज पर बीट पुलिसिंग को हाईटेक करने जा रही है. थाना चौकी में तैनात अब बीट अधिकारियों को डायरी से छुटकारा मिलेगा. डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे (DIG Kumaon Nilesh Anand Bharne) ने बताया कि अभी तक उत्तराखंड पुलिस के थाना, चौकियों के बीट अधिकारी अपनी बीट की पूरी जानकारी डायरी में रखते हैं. कई बार उस थाने चौकी के बीट अधिकारियों के दूसरे थाने में ट्रांसफर हो जाने के बाद नए बीट अधिकारी को फिर से जानकारी जुटानी नहीं पड़ती है. ऐसे में अब सभी थाना, चौकी के बीट अधिकारियों को ई बीट पुलिसिंग (Haldwani E Beat Policing) के माध्यम से जोड़ा जा रहा है.
विभाग द्वारा मोबाइल सिम उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें बीट अधिकारी अपने बीट की सभी जानकारी सिम के माध्यम से अपडेट करेगा. जिससे कि भविष्य में उक्त बीट अधिकारी का ट्रांसफर हो जाने पर दूसरे बीट अधिकारी को किसी तरह का कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. उन्होंने बताया कि ई बीट के नाम से ऐप जारी किया गया है, जहां बीट अधिकारी ऐप को डाउनलोड कर अपनी बीट की सभी एक्टिविटी को उसमें अपडेट कर रहे हैं.