हल्द्वानी/चंपावत:प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. ऐसे में तस्करों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. इस कड़ी में मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान में एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, टनकपुर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को पांच सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
बता दें, मुक्तेश्वर थाना पुलिस मुखबिर की सूचना पर शनिवार को धानाचूली बैंड से पहाड़पानी के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने प्रकाश चंद्र (50) पुत्र बेरी राम निवासी मल्ली बेनीपट्टी नाई तहसील धारी को संदिग्ध पाते हुए उसकी तलाशी ली. तलाशी में उसके पास से 1 किलो 270 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है.