उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग अवैध मदरसों को चिन्हित करेगा हल्द्वानी:उत्तराखंड में जारी अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई में अल्पसंख्यक आयोग भी उतर चुका है. आयोग भी अब प्रदेश के अवैध मदरसों पर कार्रवाई करने जा रहा है. अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने अवैध मदरसों के ऊपर की जा रही कार्रवाई को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित अवैध मदरसों को अब अल्पसंख्यक आयोग भी चिन्हित करेगा. आयोग ने भी इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है.
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने आगे कहा कि आयोग जल्द चिन्हित करके अवैध मदरसों की सूची जारी करेगा. उन्होंने कहा कि जो भी मदरसे अवैध पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अल्पसंख्यक बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का अहित नहीं होने दिया जाएगा. सरकार अपने स्तर पर ठोस कदम उठा रही है. आयोग भी अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा.
ये भी पढ़ेंः9 दिन के अंदर तीन अवैध मदरसों के भंडाफोड़ से गरमाई उत्तराखंड की सियासत, आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू
उन्होंने कहा, 'राज्य में वही मदरसे अब चलेंगे, जो सरकार से मान्यता प्राप्त हैं. साथ ही मदरसों की हालत ठीक है या नहीं इसकी जांच की जाएगी. मदरसों में बच्चों के रहने समेत सभी व्यवस्थाएं सही पाए जाने पर ही मदरसों को आगे संचालित करने की अनुमति दी जाएगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों नैनीताल के वीरभट्टी और उधमसिंह नगर में दो स्थानों पर मिले अवैध मदरसों के बाद पूरे प्रदेश में अवैध मदरसों की जांच हो रही है. नैनीताल में अवैध मदरसे पाए जाने के बाद अल्पसंख्यक आयोग भी अब गंभीर हो गया है.
नैनीताल का अवैध मदरसा: नैनीताल के अवैध मदरसे में कई तरह की गलत गतिविधियां पाई गई थी. इसके अलावा वहां पर बच्चों को प्रताड़ित करने समेत कई अवैध गतिविधियां मिली. जिसके बाद पुलिस ने भी मदरसा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है. अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि नैनीताल प्रकरण की जांच पुलिस गंभीरता से कर रही है. जो भी इसमें दोषी होगा, उसको सजा दिलाई जाएगी.