उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर के दर्शानी गांव में 2019 से नहीं हुआ प्रधान नियुक्त, कोर्ट से सरकार से मांगा 2 हफ्ते में जवाब - दर्शनी गांव में प्रधान की नियुक्ति न होना

Case of appointment of head in Darshani village बागेश्वर के दर्शानी गांव में 2019 से प्रधान नियुक्त ना करने पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकार से 2 हफ्ते में जवाब मांगा है. मामले पर अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी

UTTARAKHAND HC
उत्तराखंड हाईकोर्ट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 8, 2023, 7:59 PM IST

नैनीताल:उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 2019 से अब तक प्रधान विहीन ग्राम सभा दर्शानी गरुड़ (बागेश्वर) के मामले में सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकार से पूछा है कि अब तक इस गांव में प्रधान का चुनाव क्यों नहीं हुआ? इस संबंध में दो सप्ताह के भीतर जबाव पेश किया जाए. याचिका पर अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी.

मामले के मुताबिक, ग्राम दर्शानी निवासी भोला दत्त पांडे ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर कहा कि दर्शानी गांव में 2019 से ग्राम प्रधान के चुनाव नहीं कराए गए हैं. 2019 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान का पद ओबीसी उम्मीदवार के लिए आरक्षित था. लेकिन ओबीसी के किसी भी व्यक्ति ने ग्राम प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल ना करने से यह पद रिक्त रहा.

2020 में ग्राम प्रधान का पद अनारक्षित किया गया. लेकिन चुनाव नहीं कराए गए. जिससे ग्राम दर्शानी विकास की मुख्य धारा से छूट गया. दर्शानी के ग्रामीणों ने इस संबंध में जिलाधिकारी बागेश्वर के माध्यम से सचिव पंचायती राज व अन्य को प्रत्यावेदन भेजकर चुनाव कराने की मांग की. लेकिन इस प्रत्यावेदन पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जबकि नियमानुसार ग्राम सभा के रिक्त पदों में चुनाव 6 माह के भीतर होना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ेंःसहस्त्रधारा रोड चौड़ीकरण प्रकरण: हाईकोर्ट ने पूर्व लोक निर्माण सचिव को जारी किया अवमानना का नोटिस

याचिका में मांग की गई है कि राज्य सरकार और चुनाव आयोग को ग्राम पंचायत के गठन हेतु तत्काल चुनाव संपन्न कराने हेतु आदेश किया जाए. इस मामले में लापरवाही और कोताही बरतने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. याचिका की सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ में हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details