उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की पहली वाइल्ड लाइफ आर्ट गैलरी का अनूप शाह ने किया उद्घाटन - पद्मश्री फोटोग्राफर अनूप शाह

आर्ट गैलरी को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार द्वारा रिंगोड़ा गांव में खोला गया है. जहां कॉर्बेट और उसके आसपास के जंगलों के वन्यजीवों की फोटो को आर्ट गैलरी में लगाया गया है.

wildlife art gallery Inauguration
वाइल्डलाइफ आर्ट गैलरी का शुभारंभ

By

Published : Dec 26, 2020, 10:50 AM IST

Updated : Dec 26, 2020, 1:57 PM IST

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंतर्गत पड़ने वाला रिंगोड़ा गांव में खुली उत्तराखंड की पहली वाइल्ड लाइफ गैलरी का पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित फोटोग्राफर अनूप शाह ने उद्घाटन किया. बता दें कि आर्ट गैलरी को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार द्वारा रिंगोड़ा गांव में खोला गया है. जहां कॉर्बेट और उसके आसपास के जंगलों के वन्यजीवों की फोटो को आर्ट गैलरी में लगाया गया है.

उत्तराखंड की पहली वाइल्ड लाइफ आर्ट गैलरी

गौर हो कि यह आर्ट गैलरी सालभर सैलानियों एवं वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुली रहेगी. दीप रजवार ने कहा कि गैलरी खोलने का मकसद आने वाली पीढ़ी को वाइल्ड लाइफ और प्रकृति से रूबरू कराना है. साथ ही पर्यावरण संरक्षण में उनकी भूमिका को सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि साथ ही बाहर से आने वाले सैलानियों को वाइल्ड लाइफ के बारे में जानकारी देना भी उनका उद्देश्य है.

ये भी पढ़ें:KBC में डॉ. अनिल जोशी ने पर्यावरण पर व्यक्त की चिंता, 'बिग बी' भी हुए कायल

उन्होंने कहा कि अगर कोई सैलानी फोटो को कॉर्बेट की स्मारिका के रूप में खरीदना चाहे तो खरीद सकता है. उससे प्राप्त धन का कुछ भाग मानव वन्यजीव संघर्ष में हुए जान-माल की हानि व अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं में लगाया जाएगा.

वहीं, उद्घाटन करने पहुंचे पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित फोटोग्राफर अनूप शाह ने कहा कि दीप रजवार द्वारा यह काफी सराहनीय कार्य किया गया है. जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को कॉर्बेट के जंगलों के वन्यजीवों के बारे में पता चल सकेगा.

Last Updated : Dec 26, 2020, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details