रामनगर: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंतर्गत पड़ने वाला रिंगोड़ा गांव में खुली उत्तराखंड की पहली वाइल्ड लाइफ गैलरी का पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित फोटोग्राफर अनूप शाह ने उद्घाटन किया. बता दें कि आर्ट गैलरी को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार द्वारा रिंगोड़ा गांव में खोला गया है. जहां कॉर्बेट और उसके आसपास के जंगलों के वन्यजीवों की फोटो को आर्ट गैलरी में लगाया गया है.
गौर हो कि यह आर्ट गैलरी सालभर सैलानियों एवं वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुली रहेगी. दीप रजवार ने कहा कि गैलरी खोलने का मकसद आने वाली पीढ़ी को वाइल्ड लाइफ और प्रकृति से रूबरू कराना है. साथ ही पर्यावरण संरक्षण में उनकी भूमिका को सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि साथ ही बाहर से आने वाले सैलानियों को वाइल्ड लाइफ के बारे में जानकारी देना भी उनका उद्देश्य है.