रामनगर: प्रदेश में स्वास्थ्य महकमे का हाल किसी से छुपा नहीं है. कई जगह हॉस्पटलों में डॉक्टरों की कमी को लेकर लोग सड़कों पर उतर चुके हैं. वहीं रामनगर के सरकारी अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से अल्ट्रासाउंड और एक्सरे नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सीएमएस का घेराव किया.
गौर हो कि रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय की हालत प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है. पिछले 10 दिनों से अल्ट्रासाउंड और एक्सरे नहीं होने से लोगों को प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है. साथ ही दूर-दूर से इलाज के लिए आए लोगों को प्राइवेट हॉस्पिटलों में अतिरिक्त धन व्यय करना पड़ रहा है. वहीं पिछले 10 दिनों से अल्ट्रासाउंड और एक्सरे नहीं होने से गुस्साए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के सीएमएस का घेराव किया.