उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन उल्लंघन मामले में उधम सिंह नगर अव्वल, कुमाऊं मंडल में 250 मामले दर्ज, 440 गिरफ्तार

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी के आह्वान पर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है, लेकिन लोग इसका उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं बात अगर उत्तराखंड की करें तो उधम सिंह नगर जिला लॉकडाउन उल्लघंन करने के मामले में सबसे अव्वल है.

haldwani
लॉकडाउन उल्लंघन मामला

By

Published : Apr 1, 2020, 8:59 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. बावजूद लोग लॉकडाउन उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

ऐसे में अब पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज करने के साथ गिरफ्तारी की कार्रवाई भी शुरू कर दी है. वहीं लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर कुमाऊं मंडल में 250 मामले दर्ज किए गए हैं और 440 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. उधम सिंह नगर सबसे ज्यादा मामलों के साथ अव्वल है.

लॉकडाउन उल्लंघन मामला

कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में पुलिस ने 188 आईपीसी के तहत 250 मामले दर्ज किए हैं, जबकि 440 लोगों की गिरफ्तारी भी की है. वहीं 140 लोगों का चालान काटा गया है.

यही नहीं लॉकडाउन उल्लंघन करने का सबसे ज्यादा मामला उधम सिंह नगर जिले में देखा गया है. जहां 106 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 307 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जबकि नैनीताल जनपद में 69 मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें 50 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं 140 लोगों का चालान काटा गया है.

देखिए जिलावार लॉकडाउन उल्लघंन मामले में कार्रवाई

पिथौरागढ़ जनपद में 23 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 29 गिरफ्तारी हुई है.
चंपावत जनपद में 44 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 14 गिरफ्तारी हुई है.
अल्मोड़ा जनपद में 5 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि एक गिरफ्तारी हुई है.
बागेश्वर जनपद में 3 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 39 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

वहीं नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब पुलिस और भी कड़ी कार्रवाई करेगी. अगर कोई भी व्यक्ति सरकार के बनाए गए नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ गिरफ्तारी के साथ-साथ चालान की कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details