गदरपुर:क्षेत्र में पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गूलरभोज चौकी क्षेत्र से दो चोरों को अवैध तमंचे और एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है.आरोपी इलाके में चोरी की घटना को अंजाम के फिराक में थे. इस दौरान पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चोरों को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.
गूलरभोज क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे दोनों चोरों को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तलाशी के बाद गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध तमंचा और एक चाकू बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.