उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक के बाद एक हथिनियों की मौत, वन प्रभाग पर लगे गंभीर आरोप - हथिनी की मौत

नैनीताल के रामनगर में एक और कलीना नामक हथिनी की मौत की खबर सामने आई है. इससे पहले लक्ष्मी नामक हथिनी की बीमारी के चलते बीते मंगलवार की रात मौत हो गई थी.

नैनीताल में एक हथिनी की मौत.

By

Published : Aug 1, 2019, 11:41 PM IST

नैनीताल: जिले के रामनगर के ढिकुली क्षेत्र में एक और पालतू मादा हाथी की बीती रात मौत हो गई. दो दिनों में यह दूसरी हथिनी की मौत है. मरने वाली हथिनी को हाई कोर्ट के आदेश के बाद जब्त किया गया था.

11 महीने बाद हाईकोर्ट ने इन्हें हाथी स्वामियों को सौंपने का आदेश वन प्रभाग को दिया था. इसके चलते वन प्रभाग ने एक माह पहले हथिनी कलीना का मेडिकल परीक्षण करा कर उसके स्वामी को सौंप दिया था. इसके एक माह बाद बीमारी से कलीना की मौत हो गई. इसके बाद हाथी स्वामी ने लालन-पालन में वन प्रभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. दो दिनों में दो हाथियों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले भी लक्ष्मी नामक हथिनी की बीमारी के चलते बीते मंगलवार की रात मौत हो गई थी.

नैनीताल में एक हथिनी की मौत.

हाथिनी के महावत का कहना है कि बुधवार रात कलीना से खड़ा नहीं हुआ गया. इसकी वजह से वह बैठ गई और जमीन पर बैठने के बाद फिर नहीं उठी.

यह भी पढ़ें:कांजी हाउस मामला: कांग्रेस का तंज- बीजेपी सरकार न तो बेटी बचाना चाहती है न गाय

वहीं इस मामले में रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ का कहना है कि हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद एक माह पहले कलीना को हाथी स्वामी के पास सौंप दिया गया था. उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया था. इसमें किसी भी प्रकार की कोई बीमारी के लक्षण नहीं आए थे. साथ ही हाथी स्वामी को समय-समय पर स्वस्थ परीक्षण और उसके देख-रेख के भी दिशा-निर्देश दिए गए थे. ऐसे अचानक कलीना की मौत होना दुखद है. प्रभाग उसका पोस्टमार्टम करा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details