उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: कोरोना के दो और मरीज हुए डिस्चार्ज, 167 मरीजों का इलाज जारी

सुशीला तिवारी अस्पताल के सीएमएस अरुण जोशी ने बताया कि 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए हैं. जिन्हें सात दिनों के लिए क्वारंटाइन में भेजा गया है. जबकि, वर्तमान में 167 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.

haldwani hospital
हल्द्वानी अस्पताल

By

Published : May 28, 2020, 8:18 PM IST

Updated : May 28, 2020, 9:23 PM IST

हल्द्वानी:कुमाऊं मंडल में कोविड-19 स्पेशलिस्ट सुशीला तिवारी अस्पताल से दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर गुरुवार को डिस्चार्ज हुए हैं. डिस्चार्ज किए गए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में 7 दिन के लिए क्वारंटाइन किया है. वहीं, दूसरी बार रिपोर्ट में दोनों मरीज कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं. फिलहाल सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी भी 167 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है.

सुशीला तिवारी अस्पताल के सीएमएस अरुण जोशी ने बताया है कि डिस्चार्ज किए गए मरीज में एक उधम सिंह नगर तो दूसरा नैनीताल जिले का है. अभी तक सुशीला तिवारी अस्पताल से 36 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में 167 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. सभी मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं और उनके सेहत में सुधार है. उन्होंने बताया कि 45 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिन्हें आइसोलेट किया गया है.

कोरोना के दो और मरीज हुए डिस्चार्ज

पढ़ें:रामनगर में कैंसर पीड़ित की मौत, कोरोना से भी था संक्रमित

उन्होंने बताया कि अस्पताल में रोजाना करीब 10 से 15 संदिग्ध मरीज आ रहे हैं, जिनकी कोरोना जांच की जा रही है. जिसमें अधिकांश रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है. ठीक हुए सभी मरीज अस्पताल प्रशासन का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. साथ ही अस्पताल की व्यवस्थाओं से खुश हैं. डिस्चार्ज किए गए मरीजों को मेडिकल स्टाफ ने शुभकामनाएं देते हुए उनको 7 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर को भेजा है.

Last Updated : May 28, 2020, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details