हल्द्वानी:कुमाऊं मंडल में कोविड-19 स्पेशलिस्ट सुशीला तिवारी अस्पताल से दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर गुरुवार को डिस्चार्ज हुए हैं. डिस्चार्ज किए गए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में 7 दिन के लिए क्वारंटाइन किया है. वहीं, दूसरी बार रिपोर्ट में दोनों मरीज कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं. फिलहाल सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी भी 167 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है.
सुशीला तिवारी अस्पताल के सीएमएस अरुण जोशी ने बताया है कि डिस्चार्ज किए गए मरीज में एक उधम सिंह नगर तो दूसरा नैनीताल जिले का है. अभी तक सुशीला तिवारी अस्पताल से 36 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में 167 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. सभी मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं और उनके सेहत में सुधार है. उन्होंने बताया कि 45 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिन्हें आइसोलेट किया गया है.