नैनीताल:पुलिस को स्मैक तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. मल्लीताल पुलिस ने मंगोली चौकी क्षेत्र से दो युवकों को 5.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल - nainital crime news
पुलिस नशे के खिलाफ चेंकिग अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में मल्लीताल पुलिस ने मंगोली चौकी क्षेत्र से दो युवकों को 5.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:रेखा आर्य का 'अपनों' पर विश्वास खत्म! जांच अधिकारी पर फिर उठाए सवाल
मल्लीताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की दो युवक स्मैक लेकर नैनीताल की तरफ जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने मंगोली चौकी के पास से दो युवकों को 5.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की हिरासत में जेल भेज दिया है.