उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में पेट्रोल पंप पर आ धमके 2 गुलदार, राहगीरों की अटकी सांसें - रामनगर में उमेदपुर पेट्रोल पंप

रामनगर में उमेदपुर पेट्रोल पंप पर दो गुलदार आ धमके. ये देख राहगीरों के होश फाख्ता हो गए. मौके से गुजर रहे नवजोत सिंह नाम के एक युवक ने अपनी कार से गुलदारों का वीडियो बना लिया, जो अब काफी वायरल हो रहा है. उधर, उमेदपुर क्षेत्र में गुलदार दिखने के बाद लोगों में खौफ बढ़ गया है.

Ramnagar Leopard Video
रामनगर में गुलदार

By

Published : Apr 4, 2023, 2:29 PM IST

रामनगर में पेट्रोल पंप पर आ धमके 2 गुलदार

रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर में गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है. गुलदार अब रिहायशी इलाकों में भी धमक रहे हैं. इसी कड़ी में उमेदपुर क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप के पास रात के समय दो गुलदार आ गए. मौके मौजूद लोगों ने चहलकदमी कर रहे गुलदारों की वीडियो बना ली. उधर, गुलदारों के आबादी क्षेत्र में आने बाद उमेदपुर क्षेत्र में लोग काफी खौफजदा हैं.

दरअसल, उमेदपुर क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप के पास बीती देर रात करीब 11 बजे दो गुलदार दिखाई दिए. मौके से गुजर रहे राहगीर नवजोत सिंह ने अपनी कार से दोनों गुलदार का वीडियो बना लिया. नवजोत सिंह ने बताया कि उमेदपुर क्षेत्र में लगातार गुलदार की धमक से ग्रामीण दहशत में हैं. उमेदपुर और करनपुर क्षेत्र में गुलदार की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, जिससे लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हो गए हैं. वहीं, उमेदपुर के लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ेंःश्रीनगर में जिसे समझ रहे थे गुलदार का शावक, वो निकली जंगली बिल्ली

वहीं, मामले में रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी आमपोखरा रेंज के रेंज अधिकारी जेपी डिमरी से बताया कि दो गुलदारों की चहलकदमी की सूचना उन्हें भी मिली है. इसके अलावा गुलदारों का वीडियो भी उनके पास आया है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद उमेदपुर क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही सीसीटीवी लगाकर गुलदार की मूवमेंट पर भी नजर रखने का काम किया जाएगा. वहीं, उन्होंने स्थानीय लोगों से अंधेरे में घर से बाहर न निकलने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details