रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी में उस समय हड़कंप मच गया, जब किसानों को गन्ने के खेत में तेंदुए के दो शावक मिले. किसान ने तत्काल रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची.
ये पूरा मामला आमपोखरा रेंज के गोरखपुर गांव का है. जानकारी के मुताबिक गोरखपुर गांव में कुछ किसान शनिवार अपने खेत में गए थे, तभी उन्होंने गन्नों के बीच तेंदुए के दो शावक दिखाई दिए, जिसे देखकर वे डर गए. उन्होंने शावकों की जानकारी रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अधिकारियों और कर्मचारियों को दी.
पढ़ें-पौड़ी में जलसंकट की आहट, गर्मी से पहले सूखने लगे जल स्रोत