नैनीताल: उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. नैनीताल 7 नंबर क्षेत्र में वृद्धि दंपत्ति में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. हालांकि दोनों को डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के हायर सेंटर भेज दिया है. वहीं कोरोना संदिग्ध दंपत्ति की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
नैनीताल में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना संदिग्ध के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. कोरोना संदिग्ध इस दंपत्ति की सूचना मिलने पर नैनीताल जिला अस्पताल की टीम दंपत्ति के घर पहुंची और दंपत्ति का स्वास्थ्य परीक्षण किया.
डॉक्टरों की टीम ने दंपत्ति को उपचार के लिए नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल ले जाने की बात कही, लेकिन दंपत्ति ने नैनीताल अस्पताल आने के बजाय हल्द्वानी अस्पताल जाने की बात कही. जिसके बाद दंपत्ति अपने निजी वाहन से हल्द्वानी हायर सेंटर चले गए. साथ ही नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल की एंबुलेंस भी दंपत्ति की निगरानी करते हुए हल्द्वानी हायर सेंटर तक पहुंची.