उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी: सड़क हादसे में BJP के दो नेताओं की मौत, काल बना नया साल! - Uttarakhand Latest News Today

नैनीताल जिले में कालाढूंगी के पास दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों ही बीजेपी के नेता थे और बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा में शामिल होकर लौट रहे थे.

road accident in Kaladhungi
फाइल फोटो.

By

Published : Jan 1, 2022, 9:50 PM IST

कालाढूंगी: नए साल का पहला दिन दो परिवारों के लिए मातम लेकर आया. कालाढूंगी में सड़क हादसे के दौरान दो परिवारों के चिराग बुझ गए. शनिवार को कार सवार दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत (Two BJP leaders died in road accident) हो गई. इस घटना के बाद दोनों के परिवार के कोहराम मचा हुआ है. दोनों दोस्त बीजेपी के नेता थे.

जानकारी के मुताबिक कमोला थाना क्षेत्र कालाढूंगी (road accident in Kaladhungi) के पास हल्द्वानी की तरफ से आ रही रोडवेज तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रही ऑल्टो कार को रौंद दिया. इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे हल्द्वानी के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया था. जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं बस से एक अन्य कार और बाइक भी टकराई थी, जिस दो लोग घायल हो गए थे.

पढ़ें-प्रेमिका के साथ नया साल मनाने अल्मोड़ा पहुंचा था युवक, झगड़े के बाद खाया जहर

सड़क हादसे में मरने वाले दोनों दोस्त सुमित चौहान (35) और जगदीश (40) बीजेपी के नेता थे. सुमित चौहान कोटबाग बीजेपी के मंडल मंत्री थे और जगदीश कोटबाग से बीजेपी के मंडल मंत्री थे. बैलपड़ाव से बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा में शामिल होकर लौटे रहे थे, तभी बीच रास्ते में वो हादसे को शिकार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details