उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी: 123 पाउच कच्ची शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार - पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया

कालाढूंगी में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से मोटरसाइकिल सहित 123 पाउच कच्ची शराब बरामद की है.

kaladhungi news
पुलिस ने चलाया नशे के खिलाफ अभियान.

By

Published : Jul 14, 2020, 12:20 PM IST

कालाढूंगी: क्षेत्र में कच्ची शराब की तस्करी लगातार जारी है. पुलिस की तमाम सख्ती के बाद भी शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं. बैलपड़ाव चौकी क्षेत्र में पुलिस ने देर रात दो शराब तस्करों को मोटरसाइकिल सहित 123 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस ने चलाया नशे के खिलाफ अभियान.

नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने गुरुद्वारे के पास परमजीत और बलवीर को 123 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. ये दोनों ग्राम बरहैनी कुकरेटा बाजपुर के निवासी हैं. पुलिस ने इनकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है.

यह भी पढ़ें:'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें

कालाढूंगी के कोतवाल दिनेश नाथ महंत ने बताया कि नशे का कारोबार करने वालों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी. पुलिस लगातार तस्करों को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग कर रही है. कोतवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. आगे भी नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details